Thank you for your visit. Your links will be created in 1 seconds.

Aaj Ka Rashifal ( आज का राशिफल ) – 20 May, 2021 | Today’s Horoscope


दैनिक राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होती है। दैनिक राशिफल में सभी 12 राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। राशिफल निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण किया जाता है। इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे।

ग्रहों की स्थिति – वृषभ राशि में सूर्य, बुध, शुक्र और राहु हैं, जो कि जनमानस के लिए अच्‍छा नहीं है। चंद्रमा सिंह राशि और सूर्य वृषभ राशि में विराजमान हैं।

Aaj Ka Rashifal ( आज का राशिफल ) – 20 May, 2021

मेष – प्रेम पक्ष थोड़ा कलहकारी हो सकता है । भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। आपकी व्‍यवसायिक स्थिति ठीक है । वाणी पर नियंत्रण रखें। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ – सूर्यदेव को जल देते रहें। अपने, पिता, प्रेम और संतान के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। अच्‍छी स्थिति नहीं दिख रही है। कलह से बचें। व्‍यवसायिक स्थिति ठीक चल रही है।

मिथुन – पराक्रम रंग लाएगा। कुछ चीजें डिस्‍टर्ब कर सकती है। उस डिस्‍टर्बेंस के साथ आज का दिन आपका ठीक-ठाक निकल जाएगा। व्‍यवसायिक लाभ के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम में दूरी बनी रहेगी। सूर्यदेव को जल दें।

कर्क – स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम में दूरी है। पूंजी निवेश न करें। व्‍यापार ठीक-ठाक चलेगा। आज के दिन तांबे की वस्‍तु पास रखने से लाभ हो सकता है ।

सिंह – प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। सितारों की तरह चमक रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम बना रहेगा। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

कन्‍या – मन थोड़ा परेशान हो सकता है । काल्‍पनिक भय, ज्‍यादा सोचकर परेशान हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक-ठाक, व्‍यापार ठीक है। आज के दिन सूर्यदेव को जल दें, लाभदायक होगा।

तुला – आर्थिक मामले सुलझने के संभावना है। बच्‍चों की और अपनी सेहत पर ध्‍यान रखे। स्वास्थ्य थोड़ी कमजोरी हो सकती है। सूर्यदेव को जल दें।

वृश्चिक – शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारियों का आशीर्वाद मिलेगा। व्‍यवसायिक लाभ दिख रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की आवश्यकता है । प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। सूर्यदेव को जल दें।

धनु – स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम की स्थिति अच्‍छी, व्‍यापार आपका सही चल रहा है। भाग्‍य साथ देगा। तांबे की वस्‍तु पास रखने से लाभ होगा ।

मकर – कोई रिस्‍क न लें। जोखिम भरा समय है। चोट लगने की सम्भावना है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। शारीरिक स्थिति आपकी सही नहीं है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक चलेगा। तांबे की कोई भी वस्‍तु किसी को दान करें।

कुंभ – रोजी-रोजगार में तरक्‍की होगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलने की योग है। प्रेम मध्‍यम, स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

मीन – स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार सही चलता रहेगा। शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चलने की सम्भावना है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।