Thank you for your visit. Your links will be created in 20 seconds.

Aaj Ka Rashifal ( आज का राशिफल ) – 22 May, 2021 | Today’s Horoscope


ग्रहों की स्थिति – सूर्य, बुध, शुक्र और राहु वृषभ राशि में हैं। मंगल मिथुन राशि में हैं। चंद्रमा कन्‍या राशि के हो चुके हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। मकर राशि में शनि हैं और गुरु कुंभ राशि में चल रहे हैं।

Aaj Ka Rashifal ( आज का राशिफल ) – 22 May, 2021

मेष – विपरीत परिस्थितियों में भी काम करने की क्षमता रखे। अटके काम की होने की सम्भावना है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें, यह आवश्यक है । प्रेम और संतान पर ध्‍यान दें। व्‍यवसायिक स्थिति ठीक चल रही है। हरी वस्‍तु का दान करें।

वृषभ – स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। भावुक होकर न सोचे नुकसान हो सकता है। प्रेम में न उलझें। आपका व्‍यापार सही चलता रहेगा। हरी वस्‍तु पास रखें लाभ प्राप्त होगा |

मिथुन – स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम एक निश्चित दूरी के साथ चलता रहेगा। घरेलू चीजों को बहुत शांत होकर निपटाएं अन्‍यथा कलह हो सकती है। व्‍यापार ठीक चल रहा है। हरी वस्‍तु पास रखने की सलाह दी जाती है।

कर्क – भाई-बहन, मित्रों सबका साथ होगा। इससे आप हर चीज का हल निकाल लेंगे। व्‍यवसायिक लाभ होगा । प्रेम मध्‍य रहेगा। व्‍यापार आपका ठीक चलेगा । हरी वस्‍तु का दान करने से लाभ होगा ।

सिंह – आर्थिक मामले सुलझने का योग है। निवेश करें नहीं तो आगे चलकर नुकसान हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापार ठीक-ठाक चलेगा । किसी मवेशी को चारा खिलाना आपके लिए अच्‍छा होगा।

कन्‍या – जीवन में आगे बढ़ेंगे। सकारात्‍मक उर्जा का संचार होगा। जिस किसी चीज की जरूरत होगी उसकी उपलब्‍धता होगी। प्रेम भी ठीक-ठाक चलेगा । व्‍यापार भी अच्‍छा है। हरी वस्‍त पास रखने से लाभ होगा।

तुला – मन अशांत होगा। ज्‍यादा सोचने के शिकार हो सकते हैं। खर्च को लेकर परेशान होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक-ठाक है। व्‍यापार सही चलेगा। गणेश जी की अराधना करे ।

वृश्चिक – आर्थिक मामले सुलझेंगे जिससे मन प्रसन्‍न रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम-व्‍यापार अच्‍छा रहेगा। हरी वस्‍तु का दान करना लाभदायक हो सकता है।

धनु – स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम भी अच्‍छा है। राजसत्‍ता पक्ष से लाभ होने की सम्भावना है । राजनीतिक स्थिति मजबूत होगी। आज के दिन केवल हरी वस्तुओ का दान करे।

मकर – परिस्थितियां अनुकूल हो चुकी हैं। अच्‍छी स्थिति है। आज भाग्‍य साथ देगा। रोजगार में तरक्‍की होगा । स्‍वास्‍थ्‍य ठीक, प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। गणेश जी की अराधना करे।

कुंभ – इस हफ्ते किसी तरह का कोई रिस्‍क न लें। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक चलता रहेगा। गणेश जी की अराधना करते रहें। हरी वस्‍तु पास रखने से लाभ होगा ।

मीन – प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। जीवन आनंददायक गुजरेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से लाभ होगा । शादी-ब्‍याह तय हो सकती है। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। बाकी सब अच्‍छा है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

Adblock Detected

Please disable adblock to proceed to the destination page