Please Wait 1 Seconds.
wpsafelink image

Aaj Ka Rashifal ( आज का राशिफल ) – 24 May, 2021 | Today’s Horoscope


ग्रहों की स्थिति – सूर्य, बुध, शुक्र और राहु वृषभ राशि में हैं। तुला राशि चंद्रमा में हैं। मिथुन राशि में मंगल हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। मकर राशि में शनि वक्री हो गए हैं । शनि का वक्री होना अच्‍छी स्थिति नहीं कही जाएगी। शनि की यह बेहद कमजोर स्थिति है । कुंभ गुरु राशि में बने हुए हैं।

Aaj Ka Rashifal ( आज का राशिफल ) – 24 May, 2021

मेष – आज आप अपने मूड में बदलाव महसूस करेंगे और इसी कारण काम में भी आपका मन नहीं लग पाएगा। व्‍यापारिक स्थिति अच्‍छी है। जीवनसाथी की स्थिति अच्‍छी है। शादी तय हो सकती है। नवप्रेम का आगमन हो सकता है लेकिन अभी स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। अपने चिड़चिड़े व्यवहार पर नियंत्रण रखें। वहां बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं है। लेकिन ये स्थिति कुछ समय के लिए है आप दोबारा से सामान्य व्यवहार करने लगेंगे।

वृषभ – विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। प्रेम मध्‍यम रहेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी थोड़ा मध्‍यम समय शुरू हो चुका है। किन्तु अपने नियंत्रण के बाहर की स्थिति में उलझने की जरूरत नहीं है। उसमें बहुत अधिक उलझने से स्थिति बिगड़ सकती है । शनिदेव की अराधना करते रहें।

मिथुन – आपको अचानक कोई खोई हुई वस्तु मिल जाएगी। ये कोई प्यारा सा तोहफा, कोई कीमती चीज या फिर कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी हो सकता है। आज भावुकता में आकर किसी से तू-तू, मैं-मैं न करें या जिससे प्रेम करते हैं संतान या पत्‍नी उससे भावुकता में आकर न उलझें। झगड़े के मूड में न रहें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार आपका ठीक चलेगा। पीली वस्‍तु का दान करें लाभ होगा ।

कर्क – भविष्य की योजनाएं बनाने के लिए ये समय बहुत ही अच्छा है। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी पर विचार कर सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम में दूरी होगी। व्‍यापार मध्‍यम है। आप में से जो लोग परेशानी को सामना कर हे उन्हें अपनी रणनीति में परिवर्तन करना चाहिए ताकि आप अपने लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त कर सकें। ये सब करने के लिए आज से ज्यादा बेहतर दिन हो ही नहीं सकता। आपका यह कदम आपके भविष्य के लिए लाभदायक होगा। बजरंग बाण का पाठ करते रहें।

सिंह – धैर्य और दृढ़ संकल्प आज आपकी पहचान रहेंगे। पराक्रम रंग लाएगा। आपका नम्र स्वभाव व दृढता आज सबका मन जीत लेंगे। भाई-बहन का साथ सदैव बना रहेगा । व्‍यापारिक लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलते रहेंगे। शनिदेव की अराधना करते रहें।

कन्‍या – वाणी अनियंत्रित हो सकती है। आपका दिमाग आज तेजी से काम करेगा जिसका उपयोग आप भविष्य की योजनाएं बनाने में करेंगे। धनागमन बना रहेगा फिर भी निवेश अभी नहीं करना है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। अगर आप केवल अपने लक्ष्यों पर ध्यान दें तो बाकी सब कुछ खुद ही योजनानुसार होता चला जाएगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला – आज पूरे दिन मानसिक शांति बनी रहेगी। आज किसी भी चीज से अपनी शांति भंग ना होने दें. सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। सकारात्‍मक उर्जा का संचार हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम मध्‍यम है। कुछ लोग आपको गुस्सा दिला सकते हैं या फिर अपने रास्तो से भटकाने की कोशिश कर सकते हैं । व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप ठीक चल रहे हैं। नीली वस्‍तु पास रखें।

वृश्चिक – चिंताकारी सृष्टि का सृजन होगा। अपने कौशल व हिम्मत से आप अपने रास्ते में आने वाली सभी परेशानियों को हल कर लेंगे। खर्च से परेशान हो सकते है । स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक-ठाक, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम समय रहेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

धनु – आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आखिरकार अब आपके विचारों में स्पष्टता आएगी और कुछ गंभीर मुद्दों पर आप स्पष्टता से सोच पाएंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप अच्‍छे चल रहे हैं। हर समस्या का समाधान अब आपको साफ दिखने लगेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

मकर – शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। आज आप मानसिक शांति से वंचित हो सकते है । उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम की स्थिति ठीक-ठाक है। अच्छा होगा कि आप कुछ मनोरंजक गतिविधियों में भाग लें। व्‍यापार अच्‍छा चलेगा। नीली वस्‍तु पास रखें।

कुंभ – स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम की स्थिति मध्‍यम, भाग्‍यवश कुछ काम बनेगा। आज आप आत्म विश्लेषण के मूड में हैं। आप सोचेंगे कि आप जिंदगी में कहां तक सफल हुए हैं और इसके लिए आपको कितनी मेहनत करनी पड़ी है। जोखिम से उबर चुके हैं। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन – चोट लग सकती है। ज आप अपने निर्णयों पर दृढ़ रहें और दूसरों के विचारों से प्रभावित ना हों। अच्छा होगा कि आप अपने ही विचारों को सुने। अन्यथा किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें लाभ होगा ।

wpsafelink image

Please unblock Ad blocker to download the book.

Please disable Ad blocker to proceed to download.