Please Wait 1 Seconds.
wpsafelink image

Aaj Ka Rashifal ( आज का राशिफल ) – 19 May, 2021 | Today’s Horoscope


ग्रहों की स्थिति –  सूर्य, बुध, शुक्र और राहु अभी वृषभ राशि में हैं। मंगल मिथुन राशि में हैं। कर्क राशि में अभी भी चंद्रमा विराजमान हैं। वृषभ राशि में लगा ग्रहों का जमावड़ा बिलकुल भी ठीक नहीं है। मकर राशि में शनि विराजमान हैं। कुंभ राशि में गुरु के गोचर में चल रहे हैं। वृश्चिक राशि में केतु विराजमान हैं। बाकी ग्रहों की स्थिति ठीक है। वृषभ राशि में सूर्य, बुध, शुक्र हैं, ये सारे ग्रह राहु के साथ संक्रमित हैं। यह जनमानस के लिए अच्‍छा नहीं है।

Aaj Ka Rashifal ( आज का राशिफल ) – 19 May, 2021

मेष – स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा । मुख या नेत्र रोग से परेशान होने की सम्भावना हो सकती है । कलहकारी सृष्ट‍ि का सृजन हो रहा है। कौटुम्बिक स्थिति में परेशानी रहेग़ी । अच्‍छी स्थिति रहेग़ी । जीवन में एक असमंजस की स्थिति का समय रहेगा। धन इस समय काम नहीं आ पा रहा है। प्रेम, स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। भगवान शिव की अराधना करें।

वृषभ – जो आपने सोच रखा है उसे लागू करें। किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार सही चलेगा। लाल वस्‍तु का दान करना सही होगा ।

मिथुन – कौटम्बिक स्थिति और वाणी पर ध्‍यान देना पड़ेगा । कोशिश कीजिये कि कुछ ऐसा न बोल जाए जिससे रिश्‍तेदारों में समस्‍या हो जाए। इस बात का ध्‍यान रखे । स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति दूरी वाली, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलेंगे। लाल वस्‍तु का दान करना लाभकारी होगा ।

कर्क – व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं। आपका स्‍वास्‍थ्‍य साथ देगा। ओजस्‍वी, तेजस्‍वी बने रहेंगे। प्रेम में थोड़ी दूरी लेकिन प्यार बना रहेगा । बजरंग बली को प्रणाम करें, लाभकारी होगा ।

सिंह – खर्च की अधिकता से कर्ज की स्थिति आने की स्थिति बन रही है । काल्‍पनिक भय से परेशान रहेंगे। खर्च से भी परेशान रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देना आवशयक हैं । प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। सूर्यदेव को जल देना लाभकारी सिद्ध होगा ।

कन्‍या – ग्रहो के अनुसार मानसिक और व्‍यापारिक तौर पर अच्‍छे चलते रहेंगे। आशातीत सफलता मिलेगी। प्रेम का साथ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। आज के दिन हरी वस्‍तु पास रखना अच्छा होगा ।

तुला – पैतृक सम्‍पत्ति में इजाफा होने की सम्भावना का योग है । बड़ों का साथ रहेगा । पिता का स्‍वास्‍थ्‍य ठीक रहेगा। उनका आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। प्रेम ठीक है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

वृश्चिक – मन एक सकारात्‍मक उर्जा की ओर लेकर जाएगा। धार्मिक अनुष्‍ठान में शामिल हो सकते हैं। यदि यात्रा हुई तो लाभप्रद रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अच्‍छा है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

धनु – आज के दिन किसी तरह का कोई रिस्‍क न लें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता है अन्यथा दुर्घटना हो सकता है । परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार साथ देगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

मकर – आज का दिन आपके लिए शुभ दिन है। अगर नई व्‍यापारिक स्थिति बनती है तो उसे आज ही प्रारम्‍भ कर दें। अच्‍छा समय कहा जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य सुधार, प्रेम अच्‍छा, व्‍यापार भी अच्‍छा है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

कुंभ – शत्रु नतमस्‍तक होकर मित्रता की ओर बढ़ेंगे। शत्रु पक्ष कुछ भी बिगाड़ नहीं पाएगा। परेशान होंने की जरूरत नहीं है । स्‍वास्‍थ्‍य असंतुलित हो सकता है , ध्यान रखे । प्रेम, व्‍यापार साथ देगा। आज के दिन सफेद वस्‍तु दान करना आपके लिए लाभकारी है।

मीन – स्‍वास्‍थ्‍य बेहतर, प्रेम की स्थिति अच्‍छी, व्‍यापार अच्‍छा, विद्यार्थियों के लिए शुभ समय है। अपने मन की सुनें। भावुकता से बाहर होकर निर्णय लें अन्यथा निर्णय गलत हो सकता है । भगवान शिव की अराधना करते रहें।

wpsafelink image

Please unblock Ad blocker to download the book.

Please disable Ad blocker to proceed to download.